सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Shreyas Iyer touched hearts, gifted shoes to the net bowler india vs new zealand champions trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 1 मार्च 2025 (16:00 IST)

न्यूजीलैंड मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने छुआ दिल, नेट गेंदबाज को जूते गिफ्ट दिए

shreyas iyer gifted shoes hindi news
आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह के लिए यह खास पल था जब भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक जोड़ी जूते भेंट किए। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और क्रिकेट के शौकीन जसकिरण लांगआफ पर फील्डिंग कर रहे थे जब अय्यर ने उनके पास जाकर कहा ,‘‘ पाजी क्या हाल चाल, सब बढिया।’’
 
जसकिरण ने PTI (भाषा) वीडियो से कहा ,‘‘ श्रेयस भाई मेरे पास आए और पूछा कि तुम्हारे जूते का साइज क्या है। मैने कहा कि दस तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है और उन्होंने मुझे ये जूते दिए। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है।’’
 
जसकिरण ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी की। भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिए नहीं चुने जाने पर वह निराश था क्योंकि भारतीय टीम के अभ्यास के लिए कई आफ स्पिनर पहले ही से थे।
 
उसकी निराशा हालांकि प्रसन्नता में बदल गई जब श्रेयस ने उसे उदास जानकर उसे यह तोहफा दिया।
 
जसकिरण ने कहा ,‘‘मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा हूं। आज मेरे जीवन का खास पल था जब श्रेयस अय्यर ने मुझे यह जूते दिए। मैने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए फील्डिंग की लेकिन गेंदबाजी का मौका मिलने का इंतजार कर रहा था। मैने पाकिस्तान और बांग्लादेश को गेंदबाजी की जो बहुत अच्छा अनुभव रहा।’’
 
श्रेयस ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

जसकिरण ने कहा कि वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गेंदबाजी करना चाहते हैं जो खब्बू बल्लेबाज हैं।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ टीम इंडिया का हर बल्लेबाज खास है लेकिन मुझे ऋषभ पंत पसंद है क्योंकि वह बायें हाथ का बल्लेबाज है और उसे गेंदबाजी करना रोचक होगा।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Champions Trophy का सबसे कम स्कोर बनाया इंग्लैंड ने, दक्षिण अफ्रीका ने 179 रनों पर समेटा