अपने तीन शीर्ष विकेट गंवाने के बाद रुट और हैरी ब्रूक (19) ने पारी को संभाल लिया था और दोनो ने टीम के रन औसत को 5.5 रन प्रति ओवर से ऊपर तक पहुंचा दिया था मगर ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ट्रेन पटरी से उतर गयी और अगले चार बल्लेबाज सिर्फ 30 रन का ही इजाफा स्कोरबोर्ड पर कर सके। जोफ्रा आर्चर ने हालांकि कप्तान बटलर का साथ देते हुये एक बार फिर पारी को संभालने की कोशिश की मगर आर्चर और फिर बाद में बटलर का एक के बाद एक विकेट गिरने से इंग्लैंड की उम्मीदें धराशायी हो गयी।England's batting woes continued as they registered the lowest score in the #ChampionsTrophy 2025#ChampionsTrophy # SAvENG :https://t.co/6ppCgdfPpj pic.twitter.com/RgkBgADRpV
— ICC (@ICC) March 1, 2025