गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Second String Kiwi side batters and bruise Pakistan in Rawalpindi
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (13:51 IST)

IPL 2024 में ना बिकने वाली खिलाड़ियों से भी 7 विकेटों से हारा पाकिस्तान

IPL 2024 में ना बिकने वाली खिलाड़ियों से भी 7 विकेटों से हारा पाकिस्तान - Second String Kiwi side batters and bruise Pakistan in Rawalpindi
IPL 2024 में ना बिकने वाले न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की टीम जिसके कप्तान माइकल ब्रेसवेल हैं, उनकी अगुवाई में टीम ने रावलपिंडी में पाकिस्तान को 7 विकेटों से करारी मात दी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पाक का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। इसके बावजूद टीम 178 रनों के औसत स्कोर पर पहुंच गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरु किया। मार्क चैपमैन की धुआंधार 42 गेंदो में 87 रनों की पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया और न्यूजीलैंड 7 विकेटों से सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया। इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

इससे पहले दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड 90 रनों पर आउट हो गई थी और पाक ने बड़ी आसानी से 7 विकेटों से जीत दर्ज की थी। पहला टी-20 बारिश के कारण धुल गया था। इस सीरीज में चौथा और पांचवा टी-20 बाकी है जो 25 और 27 तारीख को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के Trent Boult, Devon Conway, Lockie Ferguson, Matt Henry, Daryl Mitchell, Glenn Phillips, Rachin Ravindra, Mitch Santner और Kane Williamson जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं,चोटिल होने के कारण ब्रेसवेल पिछले साल मार्च से बाहर थे। उन्होंने दो साल पहले ही अपना पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक केवल 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें
ग्रैंडमास्टर डी गुकेश के लिए यह हार बनी खिताबी जीत की प्रेरणा (Video)