सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanjana Ganesan and jasprit bumrah video goes viral on social media
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जून 2021 (16:31 IST)

WTC फाइनल से पहले संजना गणेशन ने लिया जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू, पूछे कई मजेदार सवाल

WTC फाइनल से पहले संजना गणेशन ने लिया जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू, पूछे कई मजेदार सवाल - Sanjana Ganesan and jasprit bumrah video goes viral on social media
कल से भारत और इंग्लैंड के बीच साउथम्प्टन के मैदान पर सबसे रोमांचक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज होने जा रहा है। इस निर्णायक जंग के लिए फाइनलिस्ट भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उत्साहित हो भी क्यों न पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में इस तरह का फाइनल मुकाबला जो खेला जा रहा है।
 
 
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर एक जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन का एक वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में संजना को बुमराह से कुछ मजेदार सवाल पूछते देखा जा सकता है। 
 
पत्नी संग पहला इंटरव्यू 

 
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह का एक इंटरव्यू लिया। शादी के बाद पत्नी संजना के साथ बुमराह का यह पहला इंटरव्यू था। इंटरव्यू देने के लिए गए बुमराह संजना को देखकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने मुस्कुराते हुए कमरे में एंट्री मारी और संजना ने उनका वेलकम किया और कहा आपको देखकर अच्छा लगा, जिसके जवाब में बुमराह ने कहा मैंने आपको पहले कहीं देखा है? इस पर संजना ने कहा, मैं बस यही आस पास रहती हूं।
 
 
शुरू हुआ सवालों का सिलसिला 
 
इंटरव्यू के दौरान संजना ने बुमराह को उनके द्वारा पोस्ट किए गए कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट दिखाए और उनसे संबंधी कहानी पूछी। पहली तस्वीर बुमराह की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ रही जिसे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर जीता था। फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बुमराह ने कहा, ''यह फोटो चौथे टेस्‍ट के बाद ली गई थी। मैं उस टेस्‍ट में नहीं खेला था। हम उस मैच को जीत गए थे। हमारी तीसरे दर्जे की टीम खेल रही थी और हम थोड़ा घबराए हुए थे कि क्‍या होगा। मगर टीम में विश्‍वास था। सभी युवाओं ने जिम्‍मेदारी उठाई। यह यादगार टेस्‍ट है। कई खुशी वाले दिन थे। हमने ऑस्‍ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार सीरीज जीती थी।''
 
 
दूसरी तस्वीर में बुमराह को गिटार जाते देखा जा रहा है। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने इस फोटो पर जवाब देते हुए कहा, ''नहीं मैं गिटार नहीं बजाता। ये 2014 की बात है जब मैं सीखने की कोशिश कर रहा था। यह मेरी बहन का गिटार था, मेरे काम नहीं आया। मेरे ख्‍याल से यह सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए था। मैं अब भी सीखने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन हां कार्य प्रगति पर है।''
 
सिक्स पैक एब्स पर बूम-बूम ने दी सफाई 

 
संजना ने बुमराह को एक तस्वीर दिखाई जिसमें वह बिना शर्ट के अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए नजर आए। बुमराह फोटो को देखकर जोर से हँसे और संजना से पूछा कि क्या आपने ये सभी पोस्ट चुनी हैं। संजना ने भी मुस्कराते हुए कहा, नहीं... फिर बुमराह ने जवाब देते हुए कहा, ''यह फोटो तब की है, जब मैंने अपने शरीर पर कड़ी मेहनत की थी। मेरा फिटनेस में बदलाव चल रहा था। मैं हर किसी को कहता था कि मैं थोड़ा मोटा था। इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि बदलकर फिट होना पड़ेगा। तो मेरे ख्‍याल में यह थोड़ा दिखावा करने के लिए था।''
 
 
जब अचानक से सामने आई शादी की तस्वीर 

 
इंटरव्यू के दौरान आखिरी तस्वीर बुमराह और संजना की शादी वाली पोस्ट रही। पोस्ट देखते ही जसप्रीत बुमराह ने कहा 'इस फोटो में कौन है? मैंने पहले इस व्‍यक्ति को देखा है।' उन्होंने आगे जवाब देते हुए कहा, ''यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्‍ठ दिन है। हाल ही में हुआ। आपको इसकी यादें पता ही होंगी। यह मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है।''
ये भी पढ़ें
एरिक्सन के शरीर में लगेगा दिल की धड़कनों पर नजर रखने वाला उपकरण