सचिन ने लांच किया भारत का पहला मल्टी प्लेयर वर्चुअल रियलिटी गेम सचिन सागा
नई दिल्ली। भारत के लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को भारत का पहला मल्टी प्लेयर वर्चुअल रियलिटी गेम सचिन सागा लांच किया।
सचिन ने 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गेमिंग एनिमेशन और इंफोटेन्मेंट इवेंट-इंडिया गेमिंग शो (आईजीएस) में इस गेम को लांच किया गया। इस गेम को उपयोगकर्ताओं को मैदान में खेलने के अनुभव को दर्शाने के लिए बनाया गया है जिससे इस गेम को खेलने वाले को मैदान में खेलने जैसा अनुभव हो सकेगा।
इस गेम में बल्लेबाजों को 150 की स्पीड से गेंद का सामना करना पड़ेगा जिससे वह खिलाड़ी के खिलाफ अपने रिफ्लेक्सेस का आकलन कर सकेगा।
इसके अलावा इस गेम में गेंदों को पिच से लेकर विकेटकीपर तक की वास्तविक समय की स्पीड जैसा ही एहसास होगा। सचिन ने इस अवसर पर कहा कि इससे खेलने वाले को क्रिकेट मैदान जैसा असली एहसास होगा और मुझे विश्वास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सचिन सागा पसंद आएगा।