शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Updated : रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (19:20 IST)

भारतीय टीम दुनिया के किसी भी हिस्से में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है : तेंदुलकर

भारतीय टीम दुनिया के किसी भी हिस्से में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है : तेंदुलकर - Sachin Tendulkar
कोलकाता। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत को आगामी एकदिवसीय विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताते हुए रविवार को यहां कहा कि यह देखना सुखद है कि हमारी क्रिकेट टीम दुनिया के किसी भी हिस्से और पिच पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकती है।
 
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में 3 एकदिवसीय श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 5-1, ऑस्ट्रेलिया में 2-1 और न्यूजीलैंड में 4-1 से श्रृंखला अपने नाम की जबकि उसे इंग्लैंड में शिकस्त मिली। तेंदुलकर ने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि दुनिया के किसी भी हिस्से और किसी भी पिच पर खेलने के लिए हमारी टीम पूरी तरह संतुलित है।
 
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन के ब्रांड दूत के तौर पर यहां पहुंचे तेंदुलकर ने कहा कि जहां तक हमारी संभावनाओं (विश्व कप में) का सवाल है, तो मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि हम उसके प्रबल दावेदार होंगे। विश्व कप की मेजबान इंग्लैंड की टीम ने विंडीज दौरे पर शुरुआती 2 टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया लेकिन तेंदुलकर का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में वनडे में उसकी टीम पूरी तरह अलग होगी। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम का प्रदर्शन शुरुआत में लय हासिल करने पर निर्भर करेगा। मेरा मानना है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम 'छुपा रुस्तम' साबित हो सकती है।

न्यूजीलैंड को घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में भारत से शिकस्त मिली लेकिन विश्व कप में टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में संघर्ष किया लेकिन उसकी टीम अच्छी है।