शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (23:16 IST)

चोटिल होने से ब्रैडमैन या तेंदुलकर भी नहीं बच पाए थे : अश्विन

चोटिल होने से ब्रैडमैन या तेंदुलकर भी नहीं बच पाए थे : अश्विन - Ravichandran Ashwin
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल होने से नहीं बच सकता, यहां तक कि सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर भी अपने खेलने के दिनों के इससे नहीं बच पाए थे।
 
 
अश्विन चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के अंतिम 3 मैच नहीं खेल पाए थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ में 1 टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। कप्तान विराट कोहली ने उनके बार-बार चोटिल होने पर 'चिंता' जताते हुए इस पर ध्यान देने का सुझाव भी दिया था।
 
भारत के लिए टेस्ट में 342 विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा कि मैं चोटिल हुआ और मुझे इससे एक तरीके से निपटना होगा। चोटिल होने से कोई भी खिलाड़ी नहीं बच सकता। उन्होंने कहा कि चोटिल होने से सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन भी नहीं बच पाए और भविष्य में भी खिलाड़ी इससे नहीं बच पाएंगे। जब भी मुझे फिटनेस टेस्ट या यो-यो टेस्ट देना होता है, तो मैं शीर्ष पर रहता हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ट करने की कोशिश कर रहा हूं।
 
अश्विन ने कहा कि वे धीरे-धीरे पूरी फिटनेस पाने की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्हें पूरी फिटनेस पाने के लिए और अधिक समय की जरूरत होगी, क्योंकि वह मौजूदा समय में सिर्फ एक प्रारूप में टीम का नियमित हिस्सा है। मैं लगभग शत-प्रतिशत फिट हो गया हूं। मैंने पिछले मैच में 40 ओवर के करीब गेंदबाजी की है, लेकिन मैं इसे जारी रखना चाहूंगा। मैंने नियमित तौर पर नहीं खेल रहा हूं। अब केवल एक प्रारूप में खेल रहा हूं। यह जरूरी है कि मुझे मैदान में समय बिताने और प्रशिक्षण का मौका मिले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
India vs New Zealand 5th ODI : भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैच का ताजा हाल