क्लार्क के शीर्ष 5 खिलाड़ियों की सूची में तेंदुलकर
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने समकालीन शीर्ष 5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत में क्लार्क ने इस बात का खुलासा किया कि सचिन उनके साथ या उनके खिलाफ खेलने वाले 5 पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं।
सचिन के अलावा क्लार्क की सूची में महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा, दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा शामिल हैं।
एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्लार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे हैं।
जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने सबसे तेज गेंद किस गेंदबाज की खेली है तो उन्होंने पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम लिया। हालांकि उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटाफ का नाम सबसे अच्छे गेंदबाज के रूप में लिया जिनका उन्होंने सामना किया।
उन्होंने मजाकिया लहजे में रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया का सबसे लापरवाह खिलाड़ी बताया। (भाषा)