सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin says thanks to Madda ram for sharing video
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (09:48 IST)

12 साल के दिव्यांग मड्डा राम ने सचिन को कहा 'थैक्स', शेयर किया था प्रेरक वीडियो

12 साल के दिव्यांग मड्डा राम ने सचिन को कहा 'थैक्स', शेयर किया था प्रेरक वीडियो - Sachin says thanks to Madda ram for sharing video
12 साल का दिव्यांग क्रिकेटर मड्‍ड राम खेल के प्रति अपने जज्बे से सभी का दिल जीत रहा है। मास्टर ब्लास्टर सचिन भी उससे खासे प्रभावित हैं और उन्होंने इस बहादुर क्रिकेटर का वीडियो शेयर किया है। मड्‍डा राम ने इस पर उन्हें थैंक्स कहा है। 
 
मड्डा राम कवासी ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पिता एक किसान हैं, मैं दो साल से क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं घसीटकर रन लेता हूं। मैं अपना वीडियो साझा करने के लिए सचिन तेंदुलकर सर को धन्यवाद देना चाहता हूं।
 
उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह वीडियो डाला है। इसमें 12 बरस का मड्डाराम कवासी गेंद को पीटकर रन लेने के लिए अपने दाहिने हाथ से धीरे धीरे आगे बढ़़ रहा है। उसने बायें हाथ से बल्ला पकड़ रखा है।
 
ये भी पढ़ें
गोपीचंद बोले, ओलंपिक में अच्छी तैयारियों से ही प्रदर्शन बेहतर होगा