मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 100वां टेस्ट खेलने का गिफ्ट 100 शराब बोतलें, जानिए क्या करेंगे रॉस टेलर इनका
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (20:52 IST)

100वां टेस्ट खेलने का गिफ्ट 100 शराब बोतलें, जानिए क्या करेंगे रॉस टेलर इनका

Ross Taylor | 100वां टेस्ट खेलने का गिफ्ट 100 शराब बोतलें, जानिए क्या करेंगे रॉस टेलर इनका
वेलिंगटन। रॉस टेलर दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट की तीनों ही विधाओं में 100 मैच खेलने का अनोखा कारनामा कर डाला है। शुक्रवार को टेलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरते ही 100 टेस्ट खेलने वाले न्यूजीलैंड के बिरले क्रिकेटर बन गए। मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें न्यूजीलैंड के रिवाज के मुताबिक 100 शराब (वाइन) की बोतलों का उपहार मिला। इस पर उन्होंने कहा कि पीने के लिए अब मुझे साथी की तलाश करनी होगी...

गुरुवार की शाम न्यूजीलैंड टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए एक यादगार शाम थी, जहां उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विशिष्ट सम्मान प्रदान किया।

बोर्ड की नीति रही है कि जो भी क्रिकेटर 100 मैच खेलेगा, उसे वह गिफ्ट में 100 शराब की बोतलें भेंट करेगा। इससे पहले पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने जब 100 टेस्ट खेले थे, तब भी उन्हें उपहार में 100 शराब की बोतलें भेंट की गई थीं।

स्टीफन फ्लेमिंग को तो शराब पीने का शौक था लेकिन ऐसा शौक टेलर का नहीं है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं जानता हूं कि इन सभी 100 शराब की बोतलों का स्वाद अलग-अलग होगा। अब मुझे इन्हें खाली करने के लिए किसी साथी की तलाश करनी होगी। मैं बोर्ड द्वारा दिया गया यह सम्मान कभी नहीं भूलूंगा। मेरे लिए अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलना सम्मान की बात है।

सनद रहे कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) के मामले में 100 मैच खेलने वाले 35 बरस के रॉस टेलर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेलर ने जहां 100 टेस्ट, 231 वनडे और 100 टी20 मैच खेले, वहीं सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और केवल 1 टी20 मैच खेला। विराट ने 85 टेस्ट, 248 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं।

यह संयोग ही है कि रॉस टेलर ने टीम इंडिया के इसी टूर में खेले 5 टी20 मैचों में अपना 100वां टी20 मैच खेला था। 2006 में टेस्ट पदार्पण करने वाले टेलर ने 100 टेस्ट में 7174 रन, 231 वनडे में 8570 रन और 100 टी20 मैचों में 1909 रन ठोंके हैं।
ये भी पढ़ें
Harmanpreet Kaur ने पूनम यादव का लोहा माना, कहा- अब हम दो-तीन खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं हैं