गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma walks and extra mile in the ICC Test rankings of Batsmen
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (12:40 IST)

टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार होने के बाद रैंकिंग में और आगे बढ़े रोहित शर्मा

टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार होने के बाद रैंकिंग में और आगे बढ़े रोहित शर्मा - Rohit Sharma walks and extra mile in the ICC Test rankings of Batsmen
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ICC Test Ranking में 11 पायदान चढकर 63वें स्थान पर पहुंच गए जबकि कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा नौवें स्थान पर हैं।जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में 57 और 38 रन की पारियां खेली। अब उनके 466 अंक हैं।

दूसरे टेस्ट में 80 और 57 रन बनाने वाले रोहित के 759 अंक हैं और वह श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के साथ नौवें स्थान पर हैं।ऋषभ पंत एक पायदान नीचे गिरकर 12वें और विराट कोहली 14वें स्थान पर हैं।
आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और इंग्लैंड के जो रूट क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शीर्ष पर हैं।इंग्लैंड के जाक क्राउले 13 पायदान चढकर 35वें स्थान पर हैं। वहीं हैरी ब्रूक 11वें और जॉनी बेयरस्टो संयुक्त 19वें स्थान पर हैं।

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के प्रबाथ जयसूर्या कैरियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैकिंग पर हैं।जयसूर्या के स्पिन जोड़ीदार रमेश मेंडिस एक पायदान चढकर 21वें स्थान पर हैं।हरफनमौलाओं की रैंकिंग में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थानों पर हैं जबकि अक्षर पटेल पांचवें स्थान पर हैं।(भाषा)