गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma shuts his critics mouth, ind vs eng test series win, india vs england test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2024 (16:15 IST)

रोहित शर्मा की सुपरहिट कप्तानी ने आलोचकों के मुंह पर जड़े ताले, फैंस कर रहे हैं वाह-वाह

IND vs ENG Test Series : फिरकी पर नाचा इंग्लैंड का Bazball क्रिकेट, मैच और सीरीज भारत के नाम

INDvsENG
  • रोहित शर्मा की कप्तानी के आगे फ्लॉप हुआ बेन स्टोक्स का Bazball
  • अश्विन सौवें टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले  दुनिया के पहले गेंदबाज बने
  • युवाओं ने नहीं छोड़ी पूरी सीरीज में कोई कसर 

IND vs ENG Rohit Sharma Captaincy test series win : इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज जीतने के साथ ही रोहित शर्मा 112 साल में 0-1 से पिछड़ने के बाद 4-1 से टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। जिस तरह से उन्होंने युवाओं का समर्थन किया और कुलदीप यादव को उनके संघर्ष के वक्त बैक किया वह उल्लेखनीय है, इस सीरीज में उनके द्वारा लिए गए हर फैसले ने इंग्लैंड के bazball दृष्टिकोण को मात दी है।


रोहित शर्मा को इस सीरीज से पहले काफी ट्रोल किया जा रहा था उनकी तुलना पूर्व कप्तानों के साथ की जा रही थी, वर्ल्ड कप की हार के बाद लोगों ने यह तक कहा कि रोहित शर्मा किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करने के लायक नहीं है लेकिन रोहित शर्मा ने जिस तरह से इस सीरीज अंग्रेजों को घुटने टेकने को मजबूर किया, वे आलोचक अब रोहित शर्मा की कप्तानी में खामियां नहीं निकल पाएंगे। इस सीरीज की जीत के बाद इस वक्त उनकी कप्तानी की तारीफ हर जगह की जा रही है। 


क्या हुआ भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवे मैच में?
अपने टेस्ट करियर के 100वें मैच में रविचंद्रन अश्विन (51 रन पर चार विकेट और 77 रन पर पांच विकेट) के यादगार प्रदर्शन के अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
 
भारत इसी के साथ न्यूजीलैंड को पछाड़ कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में पहली पायदान पर पहुंच गया है।

 
हिमालय की खूबसूरत वादियों में घिरे धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 477 रन बना कर 259 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की और दूसरी पारी में इंग्लैंड की पारी को 195 रनों पर समेट कर मैच के साथ साथ सीरीज जीत ली।
 
इस मैच में अश्विन (Ravichandran Ashwin) और कुलदीप की गेंदों का जादू इंग्लैंड के बैजबाल क्रिकेट पर सर चढ़ कर बोला। अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपने सौंवें टेस्ट को यादगार बना दिया। सौवें टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है

UNI

 
दूसरे छोर पर उन्हे कुलदीप का भरपूर साथ मिला। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले कुलदीप ने दूसरी पारी में 40 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्हे प्लेयर आफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के लिए बेअसर पिच पर जान फूंकते हुए जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाल कर मैच को ढाई दिन में खत्म किया।
जो रुट (84) ने एक छोर पर टिक कर खेलते हुए जबरदस्त संघर्ष किया मगर दूसरे छोर पर उन्हे साथी बल्लेबाजों का अपेक्षित साथ नहीं मिला। 
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेटरों पर BCCI करेगा पैसों की बारिश, जय शाह का बड़ा ऐलान