मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma reminces his first innings against Pakistan in T20 world cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (17:20 IST)

अपना पहला टी-20 पाक के खिलाफ विश्वकप में ही खेला था रोहित ने, कप्तान ने PC में दिया यह संदेश

अपना पहला टी-20 पाक के खिलाफ विश्वकप में ही खेला था रोहित ने, कप्तान ने PC में दिया यह संदेश - Rohit Sharma reminces his first innings against Pakistan in T20 world cup
मेलबर्न: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पहले शनिवार को कहा कि खेल का सबसे छोटा प्रारूप पिछले कुछ सालों में बहुत विकसित हुआ है। रोहित ने 20 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका में 2007 के विश्व कप में खेला था। इस मैंच में वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। रोहित ने टूर्नामेंट के मेजबान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में अर्धशतक ठोक कर अपनी छाप छोड़ी थी। रोहित ने जोहान्सबर्ग में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित ने टूर्नामेंट से पहले यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जब मुझे उस विश्व कप के लिए चुना गया था, तो मैं अपने लिए मैदान में किसी उम्मीद के साथ नहीं उतरा था। मैं केवल टूर्नामेंट को आंनद लेने लिए उतरा और मैंने अपनी पूरी क्षमता के साथ टूर्नामेंट खेला क्योंकि यह मेरा पहला विश्व कप था। मुझे इस बात की कोई समझ नहीं थी कि विश्व कप का हिस्सा बनना कैसा होता है और जब तक हम वास्तव में विश्व कप नहीं जीत गये, तब तक मैं नहीं समझ सका कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है।”

इस संवाददाता सम्मेलन को टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी 16 टीमों के कप्तानों ने संबोधित किया।
रोहित ने कहा, “यह एक लंबा अनुभव रहा और खेल काफी बदल गया है। आप सचमुच देख सकते हैं कि यह 2007 की तुलना में अब कैसे खेला जाता है। उस समय 140 या 150 एक अच्छा स्कोर माना जाता था लेकिन अब लोग 14 या 15 ओवर में ही यह स्कोर आसानी से हासिल करने की कोशिश करते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया में चार सप्ताह का टूर्नामेंट टी20 विश्व कप का आठवां आयोजन है और रोहित भी आठवीं बार ही इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे।रोहित के अलावा जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स, बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और भारत के साथी दिनेश कार्तिक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 विश्व कप के पहले आयोजन में भी थे और यहां भी खेल रहे हैं।
टीम को बेखौफ होकर खेलने की सलाह दी रोहित ने

रोहित ने कहा, “टीमों ने परिणाम की चिंता किए बिना बहुत अधिक जोखिम लेना शुरू कर दिया है, जो मुझे लगता है कि इस तरह के प्रारूप को खेलने का एक अच्छा तरीका है। यह कुछ ऐसा है जो हमारी टीम भी करने की कोशिश कर रही है क्योंकि यह उस तरह का प्रारूप है जहां जोखिम के साथ उच्च पुरस्कार भी है। आपको उन जोखिमों को उठाने के लिए पर्याप्त बहादुर होना होगा, और निश्चित रूप से हम ऐसा करने के लिए भी तैयार हैं।”

भारत 23 अक्टूबर को एमसीजी में अपने टी20 विश्व कप के पहले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए मेलबर्न के लिए उड़ान भरने से पहले सोमवार को ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम अभ्यास मैच खेलेगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
गेंदबाजी में रेणुका तो बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना रही एशिया कप की खिताबी जीत की नायिका