शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu and Lakshya Sen vows to end woes on the court
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 25 नवंबर 2024 (14:52 IST)

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

सिंधू, लक्ष्य की नजरें सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खिताब पर

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में - PV Sindhu and Lakshya Sen vows to end woes on the court
विश्व चैंपियन और ओलंपियन पीवी सिंधु, एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी समेत 20 देशों के 256 खिलाड़ी 26 नवंबर से यहां शुरू होने वाली सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में आकर्षण का केंद्र होंगे।

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो लाख 10 हजार अमेरिकी डालर ईनामी राशि वाली चैंपियनशिप के मुकाबले 26 नवंबर से एक दिसंबर 2024 गोमती नगर स्थित योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने बताया कि चैंपियनशिप में 26 नवंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे जबकि मुख्य ड्रा के मुकाबले 27 नवंबर से शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला एक दिसंबर को खेला जाएगा। चैंपियनशिप में मुख्य ड्रा 32-32 का होगा। इसमें 28 खिलाड़ियों को सीधे इंट्री मिलेगी जबकि जिसमें चार खिलाड़ी क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में प्रवेश करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में मेजबान भारत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा भारत के 163 खिलाड़ी भाग लेंगे। दूसरी ओर चीन के भी 25 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं मलेशिया के 20 व थाईलैंड के 18 खिलाड़ी भाग लेंगे।
Lakshya Sen
इसके अलावा चैंपियनशिप में मलेशिया, थाईलैंड, चीनी ताइपे, जापान, इंग्लैंड, अजरबैजान, श्रीलंका, हांगकांग, वियतनाम, आयरलैंड, ब्रुनेई, इजरायल, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड, अमेरिका, फिनलैंड व म्यांमार के खिलाड़ियों का भी कमाल देखने को मिलेगा।

इस चैपियनशिप में दर्शकों को नि:शुल्क इंट्री मिलेगी वहीं क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण होगा।

ओलंपियन पीवी सिंधु सहित लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो, मालविका बंसोड, प्रियांशु राजावत, आकर्षी कश्यप, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी सहित त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला सहित कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों सहित विदेशी सितारों पर भी सबकी निगाहें होंगी।

इस चैंपियनशिप में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन से टूर्नामेंट मैनेजर की भूमिका में रूवियान रुस्लान होंगे। रेफरी आर्थर ज़ालुज़्नोई, सह रेफरी लुई वान सी, स्थानीय उप रेफरी गौरव खन्ना, कंप्टीशन मैनेजर एफसी दत्तन और मैच कंट्रोलर की भूमिका में शिशिर खरे होंगे। आज संवाददाता सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव व आयोजन सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ व अन्य हस्तियां मौजूद रहे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके