रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit sharma press conference before india vs south africa test series, hints about t20 world cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (13:30 IST)

रोहित शर्मा ने अपने T-20 World Cup खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा ने अपने T-20 World Cup खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा - Rohit sharma press conference before india vs south africa test series, hints about t20 world cup
Rohit Sharma Press Conference :  रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में कप्तानी करेंगे लेकिन उन्होंने टी-20 और वनडे में भाग नहीं लिया था जिसकी वजह से इन दोनों फॉर्मेट में उनके करियर को लेकर सवाल खड़े हुए थे। लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि रोहित शर्मा अगले साल जून में होने वाले T-20 World Cup में खेलेंगे या नहीं। Test Series से पहले Press Conference के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने T-20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर कहा कि सही समय पर सबको इसका जवाब मिल जाएगा।
 
सोमवार को प्रेस कांफ्रेस शुरू होने से पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी से कहा, ‘‘IPL पर कोई सवाल नहीं। सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम पर पूछिए। ’’
 
लेकिन किसी ने पूछ ही लिया, यह एक Press Conference है, हम पूछ सकते हैं तो रोहित ने अपनी टीशर्ट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ‘logo’ की ओर इशारा किया कि यह प्रेस कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा कराई गई है।
Rohit Sharma जानते थे कि उनके White Ball Cricket Career के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जाएंगे।
 
 तो रोहित बल्लेबाज के तौर पर आगामी दो वर्षों में खुद को कहां देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जो भी क्रिकेट मेरे लिए है, मैं खेलूंगा। ’’
 
अगला सवाल पूछा गया कि क्या आप सीनियर (आप) और विराट कोहली (Virat Kohli) T-20 World Cup 2024 में खेलना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘सभी को क्रिकेट खेलने के लिए बेताबी होती है। खिलाड़ी को जो भी मौका मिले, वह उसमें अच्छा करना चाहता है। ’’
 
फिर उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप क्या पूछने की कोशिश कर रहे हो, आपको जवाब मिलेगा, निश्चित रूप से जवाब मिलेगा। ’’
 
रोहित ने स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल की हार पचा पाना टीम में सभी के लिए मुश्किल था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप फाइनल तक हम जैसे खेले, आप एक और कदम आगे बढ़ने की उम्मीद करते हो। दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए और यह बहुत मुश्किल था। ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और आपने देखा कि हम पहले 10 मैच और फाइनल में कैसा खेले। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम फाइनल में कुछ चीजें सही नहीं कर पाए जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। ’’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी, रोहित हारना चाहते थे टॉस