गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IND vs SA Test south africa has won the toss and decided to bat first
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (14:33 IST)

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी, रोहित हारना चाहते थे टॉस

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी, रोहित हारना चाहते थे टॉस - IND vs SA Test south africa has won the toss and decided to bat first
IND vs SA Test Series Toss Update : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच SuperSport Park, Centurion में खेला जा रहा है, जहां South Africa ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका टीम का नेतृत्व Temba Bavuma करेंगे और Rohit Sharma टीम इंडिया के कप्तान हैं।

दक्षिण अफ्रीका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत ने कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और रोहित शर्मा के लिए वहां कप्तान के रूप में यह पहली बार है। प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अपना Test Debut कर रहे हैं और रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की जगह रवि अश्विन (Ravi Ashwin) खेल रहे हैं, जडेजा पीठ की ऐंठन से परेशान  हैं। 
 
India vs South Africa Head To Head (Test)
टेस्ट में इन दोनों टीमों के आमने-सामने की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में 42 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इन 42 खेलों में से भारत ने 15 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 17 मौकों पर विजयी हुआ है। 10 मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं, Nandre Burger और David Bedingham
 
टॉस जीतने के बाद टेम्बा बावुमा ने कहा "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट को कवर किया गया है, हम नमी का उपयोग करना चाहते हैं और जल्दी आक्रमण करना चाहते हैं। हमारे सभी लड़के काफी हद तक फिट स्थिति में आ गए हैं, लुंगी एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है। हम इसके लिए चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। भारत के खिलाफ उतरना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हम अपनी तैयारी के साथ तैयार हैं दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं, Nandre Burger और David Bedingham"
 
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा " बहुत आश्वस्त नहीं था (बल्लेबाजी या गेंदबाजी पर)। हम परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं, हम यहां कई बार आ चुके हैं। हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है और गेंदबाज हमारे लिए काम करेंगे। हम ऊपरी परिस्थितियों और घास के कारण पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन और हम चुनौती के लिए तैयार हैं। हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं।

पिछले 2 दौरों में हम करीब आ गए हैं।' हम अपनी टीम और अपनी टीम की संरचना को लेकर काफी आश्वस्त हैं। हम चार सीमर्स और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। अश्विन, जडेजा की जगह खेल रहे हैं. जड्डू की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए अश्विन आए और वह एक गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं।"

Teams:
South Africa (Playing XI): Dean Elgar, Aiden Markram, Tony de Zorzi, Temba Bavuma(c), Keegan Petersen, David Bedingham, Kyle Verreynne(w), Marco Jansen, Gerald Coetzee, Kagiso Rabada, Nandre Burger
India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Ravichandran Ashwin, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna
 
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा क्यों हो रहे हैं 'Selfless Captain' के नाम से ट्रोल?