शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma caught abusing players during INDvsENG Test match
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (19:53 IST)

कप्तान रोहित शर्मा का INDvsENG मैच में गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल

rohit sharma
INDvsENG मैदान पर रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी की जगह कप्तानी करते हैं तो कई हास्यास्पद बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती है। आज इंग्लैंड बनाम भारत के दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा हुआ जब भारतीय क्षेत्ररक्षकों को डांटने के चक्कर में गाली बक दिए जो  स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। यह वाक्या चायकाल से थोड़े पहले ही हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया।
मैच की बात करें तो यशस्वी जायवाल (209) के शानदार दोहरे शतक के बाद जसप्रीत बुमराह ( 45 रन पर छह विकेट) के कातिलाना प्रहार से भारत ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाये जिसके जवाब मेें इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमट गयी। दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में बगैर नुकसान के 28 रन बना चुकी थी। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और यशस्वी जायसवाल 15 रन बना कर क्रीज पर डटे थे। भारत की कुल लीड अब तक 171 रनो की हो चुकी है। भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश तीसरे दिन लीड को 400 रन के पार पहुंचाने की होगी ताकि मेहमान टीम पर खासा दवाब बनाया जा सके।

इंग्लैंड की पारी के संवारने में ज़ैक क्रॉली (78) का याेगदान महती रहा जिन्होने मात्र 76 गेंदों की पारी में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। हालांकि भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी जब कुलदीप यादव ने बेन डकेट को सिली-पॉइंट पर रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया लेकिन दूसरे छोर पर क्राली का आक्रामक अंदाज जारी रहा। भारत के लिये खतरनाक साबित हो रहे क्राली को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया। अक्षर की गेंद पर क्राली बड़ा शाट खेलने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गये।

भारतीय कप्तान ने रिवर्स स्विंग की उम्मीद में जसप्रीत बुमरा को गेंद थमायी और उन्होने जो रूट को पहली स्लिप में शुबमन गिल के हाथों आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने ओली पोप को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह यहींं नही रुके और उन्होने जॉनी बेयरस्टो (25) और कप्तान बेन स्टोक्स (47) को चलता कर इंग्लैंड की मुश्किलों में इजाफा किया। आखिरी के दो बल्लेबाज टॉम हार्टली (21) और जेम्स एंडरसन (6) भी बुमराह के शिकार बने। दूसरे छोर पर कुलदीप यादव (71 रन पर तीन विकेट) ने रन लुटाने के बावजूद विपक्षी टीम पर दवाब बनाये रखा।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन की दरकार, गिल की शतकीय पारी