बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma and Pat Cummins opens up after Gabba test ends in a draw
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (14:05 IST)

INDvsAUS Gabba Test Draw होने पर यह बोले दोनों कप्तान, अब होगा घमासान

आत्मविश्वास के साथ मेलबर्न जायेंगे, रोहित ने निचले क्रम के जुझारूपन की तारीफ की

INDvsAUS Gabba Test Draw होने पर यह बोले दोनों कप्तान, अब होगा घमासान - Rohit Sharma and Pat Cummins opens up after Gabba test ends in a draw
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के जुझारूपन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि इससे उनकी टीम में बाकी दो मैचों के लिये आत्मविश्वास जागा है।पांच मैचों की श्रृंखला 1 . 1 से बराबर है। अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा।

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैच में बार बार बारिश से बाधा होना अच्छा नहीं था लेकिन श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी के साथ मेलबर्न जाने से हमारा आत्मविश्वास बढा है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ चौथे दिन लंच के बाद हम जिस स्थिति में थे, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही थी। मौसम को देखते हुए हमें पता था कि मैच पूरा नहीं होगा।’’


केएल राहुल के 84 रन के बाद रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली । इसके बाद आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया।रोहित ने कहा ,‘‘ जडेजा और राहुल की तारीफ करनी होगी। इसके बाद आकाश दीप और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे देखकर अच्छा लगा।’

उन्होंने कहा ,‘‘गेंदबाजी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया । आकाश दीप काफी जुनूनी क्रिकेटर है और हमेशा योगदान देना चाहता है। अभी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया है लेकिन उसने नेट्स पर काफी मेहनत की है। उसकी मदद करने के लिये टीम में लोग हैं।’’


वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बारिश के खलल पर निराशा जताते हुए कहा ,‘‘हम 2 . 1 नतीजा चाहते थे लेकिन मौसम का कुछ कर नहीं सकते। हमने बड़ा स्कोर बनाया और पूरे मैच में दबाव बनाये रखा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पारियां शानदार थी। स्कार्ट को विकेट मिले और लियोन ने भी अच्छा गेंदबाजी की। हर विभाग में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। अब मेलबर्न टेस्ट का इंतजार है।’’ (भाषा)