शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Riyan Parag fined for slow oever rate as team tasted first success in IPL
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 31 मार्च 2025 (17:49 IST)

IPL 2025 में पहली जीत के बाद रियान पराग को लगी 12 लाख रुपये की चपत

रियान पराग पर लगा धीमे ओवर गति के लिए जुर्माना

Riyan Parag
RRvsCSK राजस्थान रॉयल्स (RR) के अस्थाई कप्तान रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।आईपीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार धीमी ओवर गति को लेकर रियान पराग की टीम की यह पहली गलती है इसलिए आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पराग इस सीजन में इस नियम के तहत दंडित होने वाले दूसरे कप्तान हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया था।

आरआर ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस आईपीएल सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। पराग को पहले तीन मैचों के लिए अस्थाई रूप से टीम का कप्‍तान बनाया गया था। संजू सैमसन उंगली की चोट से उबर रहे हैं और केवल बल्‍लेबाजी के तौर पर खेल रहे हैं। इस दौरान ध्रुव जुरेल टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे है।
चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने चखा जीत का स्वाद

नीतीश राणा (81), कप्तान रियान पराग (37) की शानदार पारियों के बाद वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान राॅयल्स (आरआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह रन से हरा दिया। इसी के साथ आईपीएल के इस सत्र में आरआर ने तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की।

आरआर के 182 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में रचिन रविंद्र (शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। इसके बार वानिंदु हसरंगा और अन्य की कसी हुई गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। राहुल त्रिपाठी 19 गेंदों में (23) और शिवम दुबे 10 गेंदों में (18) और विजय शंकर (नौ) रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने। हालांकि इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक छोर थामे रन बनाते रहे।

हसरंगा ने अपने आखिर ओवर में गायकवाड़ को भी अपना शिकार बनाकर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (64) रनों की पारी खेली। संदीप शर्मा ने एमएस धोनी 11 गेंदों में (16) को आउट कर आरआर को छठी सफलता दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और छह रन से मुकाबला हार गई। रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में (32) और जेमी ओवर्टन चार गेंदों में (11) रन बनाकर नाबाद रहे।(एजेंसी)