• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Rajasthan royals beat chennai super kings by 6 runs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 31 मार्च 2025 (00:05 IST)

राजस्थान ने तोड़ा चेन्नई का गुरुर, IPL 2025 में कमजोर टीमों में से एक बनी MS Dhoni की टीम

चेन्नई की लगातार दूसरी हार, नीतिश और हसरंगा ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को जीत

राजस्थान ने तोड़ा चेन्नई का गुरुर, IPL 2025 में कमजोर टीमों में से एक बनी MS Dhoni की टीम - Rajasthan royals beat chennai super kings by 6 runs

नीतिश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर अपना खाता खोला। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजे गए राणा ने 10 चौकों और पांच छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को नौ विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया।

जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

 


एक समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम को जीत नहीं दिला सके । पिछले मैच में नौवें नंबर पर उतरने के बाद आज वह सातवें नंबर पर क्रीज पर आये तब चेन्नई को 12 गेंद में 39 रन की जरूरत थी । उन्होंने तुषार देशपांडे को चौका और छक्का लगाया लेकिन आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे । शिमरोन हेटमायेर ने बाउंड्री के पास आगे की ओर डाइव लगाकर उनका कैच लपका।

 

इससे पहले चेन्नई को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने झटका दिया जब रचिन रविंद्र खाता खोले बिना आउट हो गए । राहुल त्रिपाठी (23) और गायकवाड़ ने टीम को पावरप्ले तक एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया।

हसरंगा ने त्रिपाठी को हेटमायेर के हाथों लपकवाया जबकि शिवम दुबे का एक हाथ से अद्भुत कैच रियान पराग ने लपका । विजय शंकर (नौ) भी हसरंगा का शिकार हुए । गायकवाड़ के रूप में उन्होंने चौथा विकेट लिया।

इससे पहले चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।


अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (37) ने दो चौके और दो छक्के लगाये लेकिन उनकी पारी में लय का अभाव दिखा । रॉयल्स आखिरी पांच ओवर में 37 रन ही बना सक ।

 

चेन्नई के लिये बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट लिये । वहीं श्रीलंका के मथीषा पथिराना ने डैथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर दो विकेट चटकाये । खलील अहमद ने 38 रन देकर दो विकेट लिये।

रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खलील ने आउट कर दिया । इसके बाद नीतिश और संजू सैमसन (20) ने 42 गेंद में 82 रन की साझेदारी की ।

नीतिश ने फ्लिक, पूल , स्लॉग स्वीप जैसे कई शॉट खेले । उन्होंने सिर्फ 21 गेंद में पहला पचासा पूरा किया । रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास में उनका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है ।

सैम कुरेन की जगह खेल रहे चेन्नई के गेंदबाज जैमी ओवरटन ने पहले दो ओवर में ही 30 रन दे डाले । वहीं पावरप्ले से पहले खलील के आखिरी ओवर में 15 रन बने। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन दे डाले।

 



नूर ने सैमसन को लांग आफ पर रचिन रविंद्र के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इस बीच नीतिश का आक्रामक प्रदर्शन जारी था जिन्होंने महीष पथिराना को छक्का जड़ने के बाद अश्विन को छक्का और चौका लगाया।

अश्विन ने नीतिश को चकमा देकर आगे बढने पर मजबूर किया और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने चुस्ती से स्टम्पिंग करके उन्हें पवेलियन भेजा।

नूर ने इसके बाद ध्रुव जुरेल को आउट किया जबकि रविंद्र जडेजा ने वानिंदु हसरंगा (चार) को रवाना किया ।

रियान पराग ने 17वें ओवर में नूर को चौका और छक्का लगाया लेकिन पथिराना के ओवर में विकेट गंवा बैठे । शिमरोन हेटमायेर ने एक छक्का और चौका लगाकर रॉयल्स को 175 के पार पहुंचाया।