मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. RISHABH PANT FLYING BAT INDIA VS ENGLAND 2ND TEST LIVE UPDATES VIDEO
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 5 जुलाई 2025 (17:41 IST)

ऋषभ ने फिर हवा में फेंका बल्ला, यूजर बोले दोनों टीमों के फैंस खौफ में [VIDEO]

IND VS ENG 2ND TEST
INDIA vs ENGLAND 2nd TEST : भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 177 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 357 रन की हो गई। लंच के समय कप्तान शुभमन गिल 24 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 41 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।
 
भारत ने सुबह एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया।
 
सुबह के सत्र में भारत ने केएल राहुल (55 रन) और करूण नायर (26 रन) के रूप में दो विकेट गंवाए।
 
भारत ने पहली पारी में 587 रन और इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे। Rishabh Pant ने एक बार फिर खेलते हुए अपना बल्ला हवा में उड़ा दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर मजाक में बोले कि ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब केवल सामने वाली टीम के ही नहीं, भारतीय टीम के भी प्रशंसक डरे हुए होते हैं। 

ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी युवा वनडे में सबसे तेज और सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वाले खिलाड़ी बने