बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Re shuffling of India Pakistan Fixture may bring huge inconvenience to broadcasters
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (17:33 IST)

भारत पाक मैच की तारीखों में हुआ बदलाव तो पाक और प्रसारणकर्ता को होगी यह तकलीफ

India
INDvsPAK भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को नियोजित एकदिवसीय विश्व कप मुकाबला एक दिन पहले, 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है।क्रिकबज़ की ओर से बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि 15 अक्टूबर नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण वह भारत-पाकिस्तान मैच में सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकेगी।

12 अक्टूबर को है श्रीलंका पाकिस्तान का मैच

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब नये विकल्प तलाश रहा है और इसके तहत चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को भी आयोजित हो सकता है।यह योजना हालांकि पाकिस्तान के लिये असहज हो सकती है क्योंकि उसे 12 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ना है। हैदराबाद में श्रीलंका का सामना करने के 48 घंटे बाद अहमदाबाद में भारत से मुकाबला करना पाकिस्तान के लिये मुश्किल हो सकता है।

1 दिन में 3 मैच दिखाना प्रसारणकर्ताओं के लिए मुश्किल

इसके अलावा 14 अक्टूबर को चेन्नई में न्यूजीलैंड बनाम बंगलादेश (सुबह 10:30 बजे से शुरू) और नयी दिल्ली में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (दोपहर दो बजे से शुरू) सहित दो और मैच निर्धारित हैं। उसी दिन भारत-पाकिस्तान के रूप में तीसरा मैच जोड़ने से प्रसारकों और आयोजकों के लिये चिंताएं पैदा हो सकती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कोई औपचारिक संचार नहीं किया है। नयी दिल्ली में गुरुवार को होने वाली मेजबान संघों की बैठक में कोई न कोई समाधान निकाला जा सकता है।एकदिवसीय विश्व कप पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होकर 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही समाप्त होगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
FIFA Women World Cup में इन दो टीमों ने ली नॉक आउट चरण में एंट्री