गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा महिला विश्व कप 2023
  4. Spain and Japan makes entry into the FIFA Women World Cup knock out stages
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जुलाई 2023 (18:04 IST)

FIFA Women World Cup में इन दो टीमों ने ली नॉक आउट चरण में एंट्री

FIFA Women World Cup में इन दो टीमों ने ली नॉक आउट चरण में एंट्री - Spain and Japan makes entry into the FIFA Women World Cup knock out stages
जेनिफेर हर्मोसो के दो गोल की मदद से स्पेन ने जाम्बिया को बुधवार को 5 . 0 से हराकर फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया।स्पेन की जीत के साथ ही जापान ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली । दोनों के बीच सोमवार को होने वाले मैच से शीर्ष दो टीमों का निर्धारण होगा।

अपना सौवां मैच खेल रही स्पेन की हर्मोसो ने आकलैंड में खेले गए मैच में 13वें और 70वें मिनट में गोल दागे। वहीं टेरेसा एबेलेइरा ने नौवें मिनट में पहला गोल किया था। अल्बा रेडोंडो ने 69वें और 85वें मिनट में गोल किया।

इससे पहले हिकारू नाओमोतो और ओबा फुजिनो ने पहले हाफ में दो मिनट के भीतर गोल करके जापान को कोस्टा रिका पर 2 . 0 से जीत दिलाई।

 इस मैच को देखने के लिये सात हजार से भी कम दर्शक मौजूद थे जबकि आकलैंड और सिडनी के मैचों में एक लाख से अधिक दर्शक उमड़े।जापान का सामना अब वेलिंगटन में स्पेन से होगा जबकि कोस्टा रिका की टक्कर जाम्बिया से होगी। जाम्बिया और कोस्टा रिका दोनों ग्रुप सी से नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।(एपी)
ये भी पढ़ें
INDvsWI मैच में भारत उतरेगा नई जर्सी के साथ, इन 3 युवाओं पर रहेगी नजर (Video)