• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. RCBvsLSG Fantasy Playing Xi in hindi
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 मई 2025 (16:37 IST)

ऋषभ पंत नहीं चूकते आखिरी मौका, Fantasy Playing XI में जरूर लें

IPL 2025 के अंतिम लीग मैच की Fantasy Playing XI ऐसे बनाएं

IPL
LSGvsRCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मंगलवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत हासिल करने के लिए शीर्ष दो में जगह बनाने मैदान में उतरेगी। वहीं लखनऊ सम्मानजक विदाई के लिए पुरजोर कोशिश करेगी।

रजत पाटीदार की अगुआई वाली RCB ने सीजन के आखिरी चरण में अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज करके शीर्ष पर है, जबकि लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आरसीबी यहां जीत हासिल कर वह दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है और प्लेऑफ में उसे अतिरिक्त जीवनदान मिल सकता है। एलएसजी टूर्नामेंट में सम्मान के साथ विदाई के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करनी होगी।
आरसीबी के जीत के अभियान को विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से बल मिला है। विराट ने इस सत्र में 548 रन बना लिए हैं और विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप साल्ट के साथ शीर्ष पर हैं। मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा और पावर-हिटर टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड की मौजूदगी वाली उनका बल्लेबाजी क्रम लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाने मैदान में उतरेगी।

ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी ने बहुत देर से फॉर्म हासिल किया। हालांकि पिछले हफ्ते मिशेल मार्श की 117 रनों की तूफानी पारी और विलियम ओ'रुरके के शानदार स्पेल ने उन्हें गुजरात टाइटन्स पर 33 रनों की जीत दिलाई, लेकिन टीम के बल्ले और गेंद दोनों से संघर्ष ने पूरे अभियान में उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। स्पिनरों की मदद करने वाली इकाना पिच मध्यम स्कोर बनने के आसार है। पिछले पांच मैचों में से चार में टीमों ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया है, इसलिए टॉस फिर से महत्वपूर्ण होगा और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।


Fantasy Playing XI:-

विकेटकीपर- निकोलस पूरन, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- फिल साल्ट, विराट कोहली, मिचेल मार्श
ऑलराउंडर- शारदुल ठाकुर, कृणाल पंड्या
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, यश दयाल, आवेश खान, आकाश दीप


ये भी पढ़ें
शुभमन सुदर्शन औरेंज कैप के लिए गुजराती ओपनर्स के बीच छिड़ी जबरदस्त जंग