• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill and Sai Sudarshan in tug of war for Orange Cap
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 मई 2025 (17:23 IST)

शुभमन सुदर्शन औरेंज कैप के लिए गुजराती ओपनर्स के बीच छिड़ी जबरदस्त जंग

IPL
भले ही गुजरात टाइटंस बैंगलोर बनाम लखनऊ के मैच पर निर्भर होकर क्वालिफायर 1 या एलिमिनेटर देख रही है लेकिन उनके दो सलामी बल्लेबाजों के बीच औरेंज कैप के लिए जबरदस्त जंग छिड़ी। कभी शुभमन आगे निकलते तो कभी सुदर्शन उनके आस पास सिर्फ मुंबई के सूर्यकुमार यादव रहे जो थोड़ी बहुत चुनौती देने की स्थिति में दिखे।

शभुमन गिल ने इस सत्र के 14 मैचों में 54 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट के साथ 649 रन बनाए। उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े जिसमें से 93 नाबाद रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इतना करने के बाद भी वह फहरिस्त में दूसरे नंबर पर है।

इसका कारण है उनका सलामी साथी सांई सुदर्शन जिनका चेन्नई के खिलाफ खासा अच्छा रिकॉर्ड है। अंतिम लीग मैच में 41 रन बनाकर सांई सुदर्शन ने शुभमन पर बढ़त बना ली और 679 रनों के आंकड़े तक पहुंच गए। उन्होंने 14 मैचों में यह रन 52 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक हैं।
इस सत्र में 5 अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव की स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रही लेकिन औरेंज कैप की जंग में वह तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 71 की औसत और 167  की स्ट्राइक रेट के साथ 640 रन बनाए हैं।

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि सांई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच में यह औरेंज कैप की जंग कौन जीतता है। टीम एलिमिनेटर में पहुंचे या क्वालिफायर में दोनों को ही जीतने के लिए अधिकतम 3 बार बल्लेबाजी और मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)