• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bengaluru wins the toss and elects to bowl first against Lucknow
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 मई 2025 (19:36 IST)

बेंगलुरु ने टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

IPL
RCBvsLSG रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 70वें मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जितेश ने टॉस जीतने के बाद कहा रजत पाटीदार फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। आज के मैच में नुवान तुषारा और लियम लिविंगस्टन खेलेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि पिच अच्छी है तो हमें पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कि उनकी टीम में भी दो बदलाव हैं। आज मैथ्यू ब्रीट्जके और दिग्वेश राठी खेलेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

लखनऊ सुपर जायंट्स (एकादश): मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीत्जके, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत(विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान और विलियम ओरूर्के।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (एकादश): फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और नुवान तुषारा।


ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने जड़ा तूफानी शतक, 228 का पहाड़नुमा स्कोर बना बैंगलूरू के सामने