सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ravindra jadeja stunning catch
Written By
Last Updated : रविवार, 1 मार्च 2020 (13:03 IST)

रविंद्र जडेजा ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा जबरदस्त कैच, दर्शकों को किया हैरान

रविंद्र जडेजा ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा जबरदस्त कैच, दर्शकों को किया हैरान - ravindra jadeja stunning catch
क्राइस्टचर्च। स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हवा में छलांग लगाकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का जबरदस्त कैच लपका। उनके इस कैच को देख मैदान में मौजूद दर्शक हैरान रह गए। 
 
जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ।
 
न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।
 
उन्होंने कहा कि हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री शाह ने किया NSG के नए भवन का उद्घाटन, बोले- नहीं देंगे शांति में खलल डालने की इजाजत