शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Superover is not really our friend: Williamson ind vs nz 3rd t20
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जनवरी 2020 (20:09 IST)

सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है : विलियमसन

सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है : विलियमसन - Superover is not really our friend: Williamson ind vs nz 3rd t20
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के बाद कहा, ‘सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है।’ 
 
भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई। रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर न्यूजीलैंड को विश्व कप 2019 के फाइनल की याद दिला दी जब कीवी टीम बाउंड्री की गिनती में पिछड़ने के कारण खिताब गंवा बैठी थी।

विलियमसन ने कहा, ‘सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो हम नहीं चाहते थे कि यह सुपर ओवर तक खिंचे। हम पहले ही इसे खत्म करना पसंद करते। यह अफसोसजनक है कि हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इतनी कड़ी मेहनत के बाद मैच गंवाना वास्तव में निराशाजनक है। पहले दो मैचों के बाद टीम ने बहुत सुधार किया।’ सुपर ओवर में एक बार फिर निराशाजनक परिणाम हासिल करने के बारे में विलियमसन ने कहा, ‘यह हमारे लिए आदर्श नहीं है लेकिन लोग इसका आनंद उठाते हैं और इसलिए यह चल रहा है।’
ये भी पढ़ें
तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी : कोहली