शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja becomes the 34th Indian to play 50 Tests
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (23:03 IST)

50 टेस्ट खेलने वाले 34वें भारतीय बने रवींद्र जडेजा

50 टेस्ट खेलने वाले 34वें भारतीय बने रवींद्र जडेजा - Ravindra Jadeja becomes the 34th Indian to play 50 Tests
मेलबोर्न। भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरने के साथ ही अपने 50 टेस्ट पूरे कर लिए।
 
जडेजा 50 टेस्ट खेलने वाले 34वें भारतीय बने। जडेजा को कैनबरा में पहले टी-20 मुकाबले में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और कुछ गेंद बाद ही मिशेल स्टार्क की बाउंसर उनके हेलमेट से टकराई थी, जिससे वह कन्कशन के शिकार हो गए थे।
 
तीन सप्ताह के रिहैबिलिटेशन के बाद जडेजा पूरी तरह फिट हो गए और उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया। लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर जडेजा अब तक 50 मैचों में 1869 रन बनाने के अलावा 214 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें
INDvsAUS 2nd test : चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 189/5