रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में जम्मू कश्मीर ने कर्नाटक को 206 रन पर समेटा
जम्मू। कर्नाटक की टीम जम्मू कश्मीर के खिलाफ बारिश से प्रभावित रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को यहां पहली पारी में 206 रन पर आउट हो गई।
स्पिनर के गौतम और जे सुचित ने हालांकि शाम के सत्र में जम्मू कश्मीर के 2 विकेट निकालकर कर्नाटक की उम्मीद जगाई। जम्मू कश्मीर ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय 2 विकेट पर 88 रन बनाए हैं और वह अभी कर्नाटक से 118 रन पीछे है।
बारिश के कारण इस मैच के पहले 2 दिन केवल 6 ओवर का खेल हो पाया था। ऐसे में पहली पारी की बढ़त काफी मायने रखेगी। जम्मू कश्मीर की उम्मीदें शुभम खजूरिया (नाबाद 39) पर टिकी हैं जिन्होंने एक छोर संभाले रखा हैं। उनके साथ शुभम पुंडीर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कर्नाटक ने सुबह 2 विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी तरफ से के सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 76 रन बनाए जबकि मनीष पांडे (37) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। जम्मू कश्मीर की तरफ से कप्तान परवेज रसूल, आकिब नबी और मुज्तफा यूसुफ ने 3-3 विकेट लिए।