शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 terrorists killed in Anantnag, 25 killed so far this year
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (17:16 IST)

अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर, इस साल अब तक 25 मार गिराए

अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर, इस साल अब तक 25 मार गिराए - 2 terrorists killed in Anantnag, 25 killed so far this year
जम्मू। कश्मीर के अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के नैना सगाम इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों द्वारा लश्कर के 2 आतंकियों को ढेर कर दिए जाने के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस साल अभी तक मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। लश्कर ए तैयबा से जुड़े इन दोनों स्थानीय आतंकियों की पहचान नवीद अहमद भट और अकीब अहमद भटके रूप में हुई है। इस मुठभेड़ के बाद डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि ये दोनों कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।

संगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल को सर्च ऑपरेशन के दौरान सूचना मिली कि संगम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं।

कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की। इस दौरान लश्कर के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

इस मुठभेड़ के बाद डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों ने कल रात एक अभियान में लश्कर के आतंकी नावेद अहमद भट उर्फ फुरकान और आकिब यासीन भट को मार गिराया। ये दोनों कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।

सिंह ने कहा कि 2020 में अब तक 12 सफल ऑपरेशन हो चुके हैं, जिसमें 25 आतंकी मारे गए हैं। कश्मीर में 9 आतंकी और जम्मू क्षेत्र में 3-4 आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 40 से अधिक आतंकियों के मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है।