गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy quarter final between Mumbai and Haryana will be held in Kolkata
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (19:16 IST)

मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल कोलकाता में होगा

मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल कोलकाता में होगा - Ranji Trophy quarter final between Mumbai and Haryana will be held in Kolkata
Ranji Trophy Quarter Finals : गत चैंपियन मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच रोहतक के लाहली के बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सभी क्वार्टर फाइनल मैच आठ से 12 फरवरी के बीच पांच दिन तक खेले जाएंगे।
 
मुंबई और हरियाणा के बीच मैच के स्थल में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन पता चला है कि उत्तर भारत में सुबह के समय धुंध के कारण खेल प्रभावित हो सकता है और इसलिए यह फैसला किया गया।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘‘ हमें बीसीसीआई से सूचना मिली है कि हरियाणा के खिलाफ हमारा क्वार्टर फाइनल ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।’’
 
अन्य तीन क्वार्टर फाइनल राजकोट (सौराष्ट्र बनाम गुजरात), नागपुर (विदर्भ बनाम तमिलनाडु) और पुणे (जम्मू कश्मीर बनाम केरल) में खेले जाएंगे।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा, टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी की बात [VIDEO]