शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid and Sanju Samson unlikely to share the old camaraderie
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (14:46 IST)

राजस्थान के कप्तान थे द्रविड़ तब संजू सैमसन हुए थे शामिल, पर अब है खटास का डर

राजस्थान का कोच बनने पर राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के रिश्तों में आ सकती है दरार

राजस्थान के कप्तान थे द्रविड़ तब संजू सैमसन हुए थे शामिल, पर अब है खटास का डर - Rahul Dravid and Sanju Samson unlikely to share the old camaraderie
राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) में मुख्य कोच के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।प्राप्त रिपोर्टो के अनुसार द्रविड़ ने हाल ही में आरआर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आगामी मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बनाए रखने पर शुरुआती चर्चा की है। आरआर के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन का द्रविड़ के साथ लम्बे समय से पेशेवर रिश्ता रहा है।

द्रविड ने आईपीएल में 2012 और 2013 में आरआर की कप्तान रहे है और 2014 और 2015 में आरआर के मेंटॉर की भी भूमिका निभा चुके हैं। वह 2019 में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख बने थे। 2021 में वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे।

हालांकि राहुल द्रविड़ जब भारतीय टीम के कोच रहे तो उन्होंने संजू सैमसन को कभी कभार ही मौके दिए। इससे यह हो सकता है कि संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच रिश्ते उतने भी अच्छे नहीं होंगे जैसे पहले हुआ करते थे।

रिपोर्ट के अनुसार आरआर विक्रम राठौर को भी द्रविड़ के सहायक कोचों में शामिल कर सकती है। राठौर पूर्व में भारतीय टीम के चयनकर्ता रहने के साथ ही एनसीए में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके थे।
ये भी पढ़ें
10 रनों पर T20I में ऑलआउट हुई टीम, भारतीय मूल के गेंदबाज ने चटकाए 6 विकेट