बुधवार, 4 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid set to be appointed as the new Head Coach of Rajasthan Royals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (15:31 IST)

राहुल द्रविड़ की हुई IPL में एंट्री, टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने के बाद इस टीम का लेंगे जिम्मा

राहुल द्रविड़ की हुई IPL में एंट्री, टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने के बाद इस टीम का लेंगे जिम्मा - Rahul Dravid set to be appointed as the new Head Coach of Rajasthan Royals
Rahul Dravid in IPL 2025 : राहुल द्रविड़ इस साल जून में 2024 टी20 विश्व कप जीत के बाद भारत के कोच के रूप में अपने कार्यकाल खत्म होने के बाद, 2025 आईपीएल सीज़न से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) में मुख्य कोच के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार द्रविड़ ने हाल ही में फ्रैंचाइज़ के साथ एक डील साइन की है और इस साल के अंत में होने वाले Mega Auction से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में बातचीत भी की है। RR के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का द्रविड़ के साथ लम्बे समय काफी अच्छा रिश्ता रहा है और फैन्स इन दोनों को साथ काम करते देखने के लिए बड़े उत्सुक हैं।  


 
राजस्थान रॉयल्स से रहा है द्रविड़ का पुराना रिश्ता 
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के सबसे उम्रदराज कप्तान थे, जब उन्होंने आईपीएल 2012 में 39 साल की उम्र में कमान संभाली थी। द्रविड़ ने आईपीएल 2012 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान के रूप में अपना पहला सीज़न सातवें स्थान पर समाप्त किया था। टीम 2013 में तीसरे स्थान पर रही लेकिन  फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस से हार गई।
 
 
रॉयल्स ने आईपीएल 2013 में अपना अच्छा प्रदर्शन उस साल के अंत में चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में जारी रखा, जब राहुल द्रविड़ ने उन्हें फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन आखिरी में एक बार फिर मुंबई इंडियंस से पीछे रह गए। जब जीत प्रतिशत की बात आती है तो राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के कप्तानों में सबसे अच्छा है। उन्होंने कप्तान के रूप में अपने 40 मैचों में से 57.50 के जीत प्रतिशत के साथ 23 मैच जीते हैं।
 
 
2014 और 2015 में वे राजस्थान रॉयल्स के मेंटर थे। इसके बाद द्रविड़ भारत की Under-19 और India A टीम के हेड कोच बने, फिर NCA (National Cricket Academy) के अध्यक्ष बने और अक्टूबर 2021 से सीनियर टीम के मुख्य कोच के पद के रूप में जुड़े। श्रीलंकन दिग्गज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) 2021 से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक हैं।
 

 
2025 आईपीएल कर सकतें हैं अपने नाम 
2008 में उद्घाटन सत्र के बाद से राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल खिताब नहीं जीता है, उनका अगला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में था जब वे गुजरात टाइटन्स  से हार के बाद उपविजेता रहे थे। वे 2023 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे और 2024 में क्वालीफायर 2 में बाहर हो गए थे लेकिन अब राहुल और संजू सेमसन की जोड़ी के पास राजस्थान को दूसरा आईपीएल खिताब दिलाने का बेहतरीन मौका है।