जब दिल्ली की टीम से प्रियांश आर्य ने मारे थे 6 गेंदो में 6 छक्के (Video)
पिछले साल की ही बात है जब भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी आर्य ने साउथ दिल्ली की पारी के 12वें ओवर में छह छक्के लगाये लेकिन बडोनी ने उनसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी की और उनके 6 छक्कों की ज्यादा बात नहीं हुई।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) कि इस मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 308 रन बनाये थे।वामहस्त बल्लेबाज आर्य ने महज 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 50 गेंद की पारी में 10 छक्के और इतने ही छक्के जड़े। उन्होंने इस दौरान मनन भारद्वाज के ओवर में छह छक्के लगाये।
बडोनी और आर्य ने दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी कर टी20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड कायम किया। प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में नौ पारियों में दो शतक की मदद से 602 रन बनाकर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बने। उन्होंने 75.25 के औसत के अलावा 198.0 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने प्रियांश ने तब कहा था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी नीलामी में उनके चुने जाने की संभावना को फिलहाल अधिक तवज्जो नहीं दे रहे।
लेकिन आईपीएल नीलामी के दूसरे ही दिन 30 लाख के प्रियांश आर्या को खरीदने में कई फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई थी। वह अपने दाम के 10 गुना तक पहुंच गए और उनको 3.80 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा।