रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw ready to play second test
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (16:01 IST)

चीफ कोच रवि शास्त्री ने कहा, पृथ्वी शॉ फिट और दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार

चीफ कोच रवि शास्त्री ने कहा, पृथ्वी शॉ फिट और दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार - Prithvi Shaw ready to play second test
क्राइस्टचर्च। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पांव की चोट से उबर गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।
 
पृथ्वी शॉ बाएं पांव में सूजन के कारण गुरुवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाए थे जिससे दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई थी।
 
लेकिन भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि शॉ ने शुक्रवार को नेट्स पर अभ्यास किया तथा शास्त्री की निगरानी में लंबे समय तक बल्लेबाजी की। इस बीच कप्तान कोहली ने भी उन्हें कुछ गुर सिखाए।
 
शास्त्री ने कहा कि पृथ्वी खेलने के लिए तैयार हैं। पृथ्वी पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने उस मैच में 16 और 14 रन ही बनाए थे।
ये भी पढ़ें
Love story : सबसे अनोखी है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की प्रेम कहानी, केस लड़ रही वकील को ही बना लिया दुल्हनिया