मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. preity zinta Punjab kings enjoys maximum purse ahead of IPL bidding
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (18:45 IST)

IPL नीलामी: पंजाब के पास सर्वाधिक 53 करोड़, हैदराबाद- कोलकाता से 5 गुना रुपए

IPL नीलामी: पंजाब के पास सर्वाधिक 53 करोड़, हैदराबाद- कोलकाता से 5 गुना रुपए - preity zinta  Punjab kings enjoys maximum purse ahead of IPL bidding
मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम जिसने अभी अभी अपना नाम किंग्स 11 पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स रखा है वह कल होने वाले आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी राशि लेकर उतरेगी। टीम के करीबी लोगों ने बताया कि लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल 2021 से पहले नया नामकरण सही होगा। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है। पंजाब किंग्स आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था।
 
 
गौरतलब है कि प्रीति की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही। अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिये नीलामी गुरूवार को होनी है।
 
हालांकि इस बार नीलामी में किंग्स पंजाब को एक बहुत बड़ा फायदा है वह है पर्स मतलब खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा राशि किंग्स 11 पंजाब के पास ही है। ऐसे में वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को तो शामिल कर ही सकती है साथ ही नए धाकड़ खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है। 
 
इससे प्रीति की टीम न केवल नीलामी के दौरान दूसरी फ्रैंचाइजी से बड़ी बोली लगाकर मनचाहा खिलाड़ी खरीद सकती है बल्कि राइट टू मैच कार्ड का उपयोग भी कर सकती है। उदाहरण के तौर पर अगर प्रीति का मन बदला और मैक्सवेल को उन्हें वापस अपनी टीम में लिया तो अधिकतम बोली लगाने वाली फ्रैंचाइजी को राइट टू मैच कार्ड दिखाकर मैक्सवेल को वापस वह अपनी टीम में ले सकती हैं।

वहीं हैदराबाद और कोलकाता की टीम को मितव्ययिता दिखानी होगी और बहुत सोच समझ कर खिलाड़ियों का चयन करना पड़ेगा।

आठ टीमों में सबसे ज्यादा पर्स किंग्स इलेवन पंजाब के पास बचा है, जिसने नीलामी से ठीक पहले अपना नाम बदल कर पंजाब किंग्स रख लिया है। पंजाब के पास 53.20 करोड़ रुपए का पर्स बचा है और उसे पांच विदेशी सहित नौ खिलाड़ी खरीदने हैं।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पास 35.90 करोड़ रुपए का पर्स बचा है और उसे सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ी खरीदने हैं, जिनमें चार विदेशी शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपए का पर्स बाकी है और उसे एक विदेशी सहित सात खिलाड़ी खरीदने हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपए का पर्स है और उसे तीन विदेशी सहित आठ खिलाड़ी खरीदने हैं। कोलकाता और हैदराबाद के पास 10.75 करोड़ रुपए का सबसे कम पर्स है, जिसमें हैदराबाद को तीन और कोलकाता को आठ खिलाड़ी खरीदने हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपए का पर्स है और उसे छह खिलाड़ी खरीदने हैं।

 
टीमों के पास बचे हुए पर्स की स्थिति इस प्रकार है :
ये भी पढ़ें
ICC टेस्ट रैंकिग के टॉप 10 बल्लेबाज में गिने जाने से ऋषभ पंत सिर्फ 1 कदम दूर