गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pooja Vastrakar in the middle of controversy after Insta page portrays BJP as Vasooli Titans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (20:36 IST)

भाजपा को वसूली टाइटंस बताया पूजा वस्त्राकार के इंस्टा अकाउंट ने

भाजपा को वसूली टाइटंस बताया पूजा वस्त्राकार के इंस्टा अकाउंट ने - Pooja Vastrakar in the middle of controversy after Insta page portrays BJP as Vasooli Titans
भारतीय महिला ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर आज एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण विवादों में छाई रहे। दरअसल पूजा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो दिख रहा था, इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जिसमें उसे फोटो में दिखाए गए सभी नेता गणों को 'वसूली टाइटंस' के नाम से दिखाई जा रहा था।
इस विवाद को बढ़ता देख पूजा वस्त्रकर ने अपना जवाब सोशल मीडिया पर डाला और लिखा कि मेरी जानकारी में आया है कि मेरे फोन से एक बेहद ही आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई है। में अपने प्रशंसकों को यह बताना चाहती हूं कि यह तब हुआ जब मेरा मोबाइल मेरे हाथ में नहीं था। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करती हूं और जिस किसी को भी मेरे इस तस्वीर से आघात पहुंचा हो उनके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
ये भी पढ़ें
4 चौके और छक्के, कोहली की आतिशी पारी से बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ बनाए 182 रन