NCW की शरण में भाजपा की रेखा पात्रा, TMC नेता के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप
संदेशखाली में किया था महिलाओं की दुर्दशा को उजागर
West Bengal loksabha election news : पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने अपनी निजता के उल्लंघन के लिए TMC उम्मीदवार देबांगशु भट्टाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में एक शिकायत दी है।
रेखा पात्रा ने संदेशखाली में महिलाओं की दुर्दशा को उजागर किया था। उन्होंने एक पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी लिखा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि तामलुक लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार एवं पार्टी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख भट्टाचार्य ने उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते का विवरण सार्वजनिक किया।
पात्रा के वकील ने पत्र में कहा कि हाल ही में, देबांग्शु भट्टाचार्य के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से, तामलुक के टीएमसी उम्मीदवार ने मेरी मुवक्किल के निजी विवरण, जैसे फोन नंबर, बैंक खाता विवरण, स्वास्थ्य साथी योजना विवरण, साथ ही दुआरे सरकार योजना विवरण साझा की, जो मेरी मुवक्किल की निजता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है।
भाजपा उम्मीदवार पात्रा ने अपने वकील के माध्यम से आयोग से आग्रह किया कि वह उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन करने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए टीएमसी नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।
Edited by : Nrapendra Gupta