बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Election Commission received more than 79 thousand complaints
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (15:21 IST)

EC को मिलीं सी विजिल ऐप के माध्यम से 79,000 से अधिक शिकायतें, 99 प्रतिशत का निस्तारण

3 प्रतिशत शिकायतें संपत्ति विरूपण की

EC को मिलीं सी विजिल ऐप के माध्यम से 79,000 से अधिक शिकायतें, 99 प्रतिशत का निस्तारण - Election Commission received more than 79 thousand complaints
Lok Sabha Election 2024 : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को कहा कि इसका 'सी-विजिल' मोबाइल एप्लीकेशन ('C-Vigil' mobile application) चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की सूचना देने के लिए एक प्रभावी उपकरण बन गया है और लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद से लोगों ने ऐसी 79,000 से अधिक शिकायतें इस ऐप के माध्यम से की हैं। इनमें से 3 प्रतिशत शिकायतें (complaints) संपत्ति विरूपण की थीं।

 
99 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण : आयोग ने कहा कि इनमें से 99 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है और करीब 89 प्रतिशत शिकायतों का निवारण तो 100 मिनट के अंदर कर लिया गया। आयोग ने कहा कि 58,500 से अधिक शिकायतें (कुल शिकायतों का 73 प्रतिशत) अवैध होर्डिंग और बैनरों के खिलाफ थीं जबकि 1,400 से अधिक शिकायतें धन, उपहार और शराब वितरण से संबंधित थीं।

 
3 प्रतिशत शिकायतें संपत्ति विरूपण की : निर्वाचन आयोग ने बताया कि करीब 3 प्रतिशत शिकायतें (2,454) संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने या उनके विरूपण से संबंधित थीं। आयोग के मुताबिक हथियार दिखाने और डराने-धमकाने के मामलों की 535 शिकायतों में से 529 का समाधान कर लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आयकर नोटिस से तिलमिलाई कांग्रेस, कहा- भाजपा से भी वसूलें जुर्माना