गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Why TMC Leader avoids ED summon 3rd time
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2024 (11:15 IST)

महुआ मोइत्रा ने क्यों किया ED नोटिस को नजरअंदाज, क्या है लोकसभा चुनाव से कनेक्शन?

mahua moitra
Mahua Moitra news in hindi : तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा गुरुवार को कैश फॉर क्वैरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं। उन्होंने समन को नजरअंदाज करते हुए कहा है कि वह आज कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगी।
उन्होंने कहा कि मैं दोपहर में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए निकलूंगी। ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए मोइत्रा और दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी किया था।
 
टीएमसी की 49 वर्षीय नेता महुआ मोइत्रा को केंद्रीय एजेंसी ने पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर पेश नहीं हुईं और नोटिस को स्थगित करने की मांग की।
 
उल्लेखनीय है कि मोइत्रा को दिसंबर में अनैतिक आचरण के लिए लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है।
सीबीआई ने कथित रूप से पैसे लेकर सवाल पूछने के संबंध में शनिवार को टीएमसी नेता के परिसर पर छापा मारा था। इससे कुछ दिन पहले लोकपाल ने सीबीआई को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया था। मोइत्रा का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
कौन हैं राव यादवेंद्र सिंह यादव, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गढ़ में देंगे चुनौती?