• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Nomination process begins for the second phase of Lok Sabha elections
Last Updated : गुरुवार, 28 मार्च 2024 (09:27 IST)

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 12 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग

नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 12  राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग - Nomination process begins for the second phase of Lok Sabha elections
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीट के लिए नामांकन (nominations) दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। नई दिल्ली में राष्ट्रपति की ओर से निर्वाचन आयोग ने 26 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरुवार सुबह जारी की। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।

 
नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल : इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में नामांकन पत्रों की जांच 6 अप्रैल को होगी।

 
बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के एक हिस्से में भी मतदान : इस चरण के दौरान बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के एक हिस्से में भी मतदान होगा। बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को पहले चरण के लिए जारी गजट अधिसूचना में शामिल की गई थी। बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा जबकि इस सीट के तहत आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
 
इसके अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी कई सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MDMK सांसद ए गणेश मूर्ति का निधन, टिकट नहीं मिलने पर खाया था जहर