गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB Naseem Shah Cricketer Pakistan ICC
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जनवरी 2020 (07:48 IST)

PCB ने नसीम शाह को उम्र में धोखाधड़ी नहीं बल्कि टीम प्रबंधन के आग्रह पर हटाया है...

PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने नसीम शाह (Naseem shah) को अंडर-19 विश्व कप टीम से टीम प्रबंधन के आग्रह पर हटाया था और इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि वह इस तेज गेंदबाज की कथित तौर पर उम्र में धोखाधड़ी की जांच कर रहा है। 
 
PCB प्रवक्ता ने कहा, ‘असलियत यह है कि आईसीसी (ICC) युवा विश्व कप इस महीने दक्षिण अफ्रीका में हो रहा है और इसलिए हमारे पास खिलाड़ियों द्वारा सौंपे गए सभी दस्तावेज हैं और हमने उन्हें फिर से सत्यापित किया जो कि नियमित प्रक्रिया है और इसमे नसीम शाह शामिल नहीं है।’ 
 
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के बाद सरकार द्वारा शाह को दिए दस्तावेजों से पुष्टि होती है कि वह 19 साल से कम का है और युवा विश्व कप में खेलने के योग्य है। 
 
अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन सीनियर टीम के प्रबंधन से जुड़े मिसबाह उल हक और वकार यूनिस को लगा कि वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट खेल चुका है तो बेहतर होगा कि उसे अंडर-19 टीम से बाहर किया जाए ताकि वह आगामी श्रृंखलाओं के लिए सीनियर टीम के साथ अभ्यास कर सके।’