PCB ने BCB को लिखा, तटस्थ स्थल पर नहीं खेलेंगे बांग्लादेश से
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को स्पष्ट किया कि वह जनवरी-फरवरी में आगामी घरेलू श्रृंखला के दौरान उनकी तटस्थ स्थल पर मेजबानी नहीं करेगा।
इस हफ्ते बीसीबी को भेजे गए ईमेल में चेयरमैन एहसान मनि ने बांग्लादेश (Bangladesh) से अपनी टीम 18 जनवरी से होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के 2 टेस्ट खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के स्वीकार्य कारण बताने को भी कहा है।
पीसीबी अधिकारी ने कहा, उन्होंने (मनि) उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि अब यह कहना ही काफी नहीं होगा कि पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है।
सूत्र ने कहा, उन्होंने अपने ईमेल में लिखा है कि यहां तक कि आईसीसी ने पाकिस्तान की सुरक्षा योजना को स्वीकार करके मंजूरी दी है, जिसके लिए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अपने मैच अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए भेजा था।