शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, PCB, SLC, Test Series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (21:09 IST)

Pakistan में टेस्ट सीरीज खेलना सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा : SLC

Pakistan में टेस्ट सीरीज खेलना सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा : SLC - Pakistan, PCB, SLC, Test Series
कराची। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पाकिस्तान में टीम को मिली सुरक्षा पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि दिसंबर में टेस्ट चैम्पियनशिप में यहां खेलना सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। 
 
श्रीलंका की टीम 10 सीनियर खिलाड़ियों के बिना यहां सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पहुंची है। ये सीनियर खिलाड़ी सुरक्षा चिंता के कारण टीम के साथ नहीं आए। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले श्रीलंका को यहां आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 2 मैचों की श्रृंखला के लिए आमंत्रित किया था लेकिन श्रीलंका ने 3 मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने की हामी भरी। 
 
पीसीबी ने एक बार फिर से श्रीलंका को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के मैचों को पाकिस्तान में खेलने का न्यौता दिया है। एससीएल के अध्यक्ष शाम्मी डि सिल्वा ने कहा, ‘इस श्रृंखला के लिए शीर्ष स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है और किसी को कोई शिकायत नहीं है।
 
लेकिन टेस्ट मैचों के लिए हमें सोचना होगा क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। टेस्ट टीम के 3 या 4 खिलाड़ियों ने यहां आने से मनाकर दिया तो हमें स्थिति के मुताबिक फैसला करना होगा।’
ये भी पढ़ें
विश्व चैंपियन पीवी सिंधू और पूर्व विजेता किदाम्बी श्रीकांत को फ्रेंच ओपन में कड़ा ड्रॉ मिला