सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan National Cricket Team, Babar Azam, Virat Kohli
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (00:19 IST)

बाबर के शतक के बाद उस्मान के 'पंजे' की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराया

बाबर के शतक के बाद उस्मान के 'पंजे' की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराया - Pakistan National Cricket Team, Babar Azam, Virat Kohli
कराची। बाबर आजम के चमकीले शतक (115) के बाद तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के (51 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन ही बना सकी। बाबर आजम ने आज एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

छठे विकेट के लिए 177 रनों की भागीदारी : इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके पांच विकेट महज 28 रन के स्कोर पर गिर गए। महज 28 रन के स्कोर पर आधी टीम के पैवेलियन लौटने के बाद शेहान जयसूर्या और डासुन शनाका ने बेहद सधी हुई पारी खेल लड़खड़ाती श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 177 रन की मजबूत साझेदारी की। 
 
शेहान जयसूर्या 4 रन से शतक चूके : दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर रहने तक ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लेगी लेगी लेकिन उस्मान ने विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर जयसूर्या की पारी का अंत कर दिया। जयसूर्या ने 109 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए और अपना शतक लगाने से चूक गए।
 
डासुन शादाब खान का अर्धशतक : जयसूर्या के आउट होने दो गेंद बाद ही 42वें ओवर की पहली गेंद पर डासुन शादाब खान को इत्फीकर अहमद के हाथों कैच थामा बैठे। डासुन ने 80 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से उस्मान के पांच विकेट के अलावा शादाब ने 76 रन देकर दो विकेट विकेट लिए।
इस तरह बाबर ने विराट को पीछे किया : वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 11 शतक लगाकर विराट कोहली को पीछे कर दिया। बाबर ने 71वीं पारी में 11वां वनडे शतक लगाया जबकि विराट ने 82 वनडे पारियों में 11 शतक पूरे किए थे। अब वे इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर हाशिम अमला (64 पारी में 11 शतक) और दूसरे नंबर पर क्विंटन डिकॉक ( 65 पारियों में 11 शतक) हैं।

कराची नेशनल स्टेडियम में 10 साल के बाद कोई विदेशी टीम वनडे मैच खेलने उतरी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश  में पूरी तरह धुल गया था। दूसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 
 
कराची नेशनल स्टेडियम में 10 साल के बाद कोई विदेशी टीम वनडे मैच खेलने उतरी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश  में पूरी तरह धुल गया था। दूसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ALSO READ: टी-20 विश्व कप से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र 
दर्शकों के लिए तरसा स्टेडियम : पाकिस्तान में क्रिकेट का पतन किस तरह हुआ, इसका नमूना यहां देखने को मिला। एक दशक के बाद  पाकिस्तान किसी वनडे सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है लेकिन स्टेडियम 25 फीसदी भी नहीं भरा जबकि पाक कप्तान सरफराज ने  दर्शकों से स्टेडियम आने की गुहार की थी।
 
बाबर आजम का आक्रामक शतक : पाकिस्तान की पारी में आकर्षण का केंद्र बाबर आजम का शतक रहा। उन्होंने 105 गेंदों का सामना करके 8 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हैरिस सोहेल (40) के साथ 111 रनों की भागीदारी निभाई। 
 
फकत जमान का अर्धशतक : सलामी बल्लेबाज फकत जमान ने इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े गए। 15वें ओवर में यह सलामी जोड़ी तब टूटी, जब वाहिन्डु हसरंगा ने इमाम उल हक (31) को पैवेलियन भेजा। फकत ने 54 रन बनाए।
 
हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज : पाकिस्तान के कुल 7 विकेट आउट हुए, जिसमें से वाहिन्डु हसरंगा ने 63 रन रन देकर 2 विकेट लिए। पाकिस्तान के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।
 
पहली बार सरफराज ने अपने वतन में कप्तानी की : सरफराज अहमद को अपनी सरजमीं पर पहली बार टॉस करने का मौका मिला। इससे पहले वे किसी भी टीम के खिलाफ यह अवसर प्राप्त नहीं कर सके थे। पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी पहली बार अपने घर में खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को झटका