पीसीबी सूत्रों ने कहा, उमर पर प्रतिबंध का कुछ हिस्सा निलंबित हो सकता है
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड का अनुशासनात्मक पैनल उमर अकमल को लेकर जब जल्द ही अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा तो उनके प्रतिबंध का कुछ हिस्सा निलंबित हो सकता है।
पीसीबी ने उमर पर भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिए 3 साल का प्रतिबंध लगाया है। सोमवार को लाहौर में पैनल की 1 घंटे तक चली सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मिरान चौहान ने यह फैसला सुनाया था। उमर स्वयं सुनवाई के लिए पहुंचे थे।
सूत्रों ने कहा कि लोग 3 साल के प्रतिबंध को लेकर सीधे नतीजों पर पहुंच गए लेकिन अभी विस्तृत फैसला नहीं आया है। उमर पर 3 साल का प्रतिबंध लग सकता है लेकिन इसमें 2 साल या ऐसा ही कुछ निलंबित प्रतिबंध शामिल हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है, क्योंकि उमर पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जिन नियमों के तहत आरोप तय किए उसे देखते हुए जज 3 साल के प्रतिबंध के अधिकतर हिस्से को निलंबित रख सकते हैं। (भाषा)