बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Moto GP race to be canceled in Germany, Netherlands and Finland
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (12:48 IST)

जर्मनी, नीदरलैंड और फिनलैंड में होने वाली मोटो जीपी रेस रद्द

Germany
पेरिस। जर्मनी, नीदरलैंड और फिनलैंड में जून-जुलाई में होने वाली मोटोजीपी रेस को रद्द कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मोटोरसाइकिलिंग महासंघ (एफआईएम) और प्रमोटर डोर्ना स्पोर्ट्स ने यह घोषणा की।

इन दोनों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण इन तीनों प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है।’

जर्मन ग्रां प्री का आयोजन 19 से 21 जून के बीच सेचसेनरिंग में, डच मोटोजीप का 26 से 28 जून के बीच असेन में और फिनलैंड की रेस 10 से 12 जुलाई के बीच किमीरिंग में होना था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
माराडोना ने ‘हैंड ऑफ गॉड’ से महामारी समाप्त करने को कहा