पाक का वेस्टइंडीज के साथ टी-20 श्रृंखला का 5 साल का करार खत्म
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वित्तीय मुद्दों के कारण वेस्टइंडीज के साथ वार्षिक टी-20 श्रृंखला को लेकर प्रस्तावित 5 साल का करार रद्द कर दिया है।
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने हालांकि कहा कि वेस्टइंडीज की टीम इस साल मार्च में होने वाली 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम इस साल मार्च में 3 टी-20 मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी लेकिन बाकी करार महंगा सौदा है।
पिछले साल दोनों बोर्डों के बीच हुए करार के अनुसार वेस्टइंडीज को प्रत्येक वर्ष टी-20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था और इसके बदले पाकिस्तान को प्रत्येक साल अमेरिका का दौरा करना था, जहां उसे वेस्टइंडीज और एक अन्य टीम के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी थी। इस करार की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस में काफी भव्य तरीके से की गई थी।
सेठी ने कहा कि गणना के बाद पता चला है कि वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा प्रोडक्शन की लागत और खिलाड़ियों की फीस के कारण फायदे का सौदा नहीं है। (भाषा)