गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. No exchange of sweets with Pakistan Rangers
Written By
Last Modified: अमृतसर , शनिवार, 27 जनवरी 2018 (07:21 IST)

अटारी-वाघा सीमा पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

अटारी-वाघा सीमा पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान - No exchange of sweets with Pakistan Rangers
अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा सीमा पर शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिठाइयों के आदान-प्रदान से इनकार कर दिया।
 
पाकिस्तानी बलों की ओर से बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने के कारण जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति के कारण यह परंपरा इस बार देखने को नहीं मिली। 
 
बीएसएफ महानिदेशक के. के. शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके पीछे कुछ खास कारण थे। 
 
बीएसएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स को गुरुवार को बता दिया गया था कि गणतंत्र दिवस पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा। (भाषा)